नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जिला प्रशासन औरंगाबाद के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड औरंगाबाद से 400 की संख्या में स्काउट गाइड कार्तिक छठ मेला देव में अपनी सेवा देंगे। यह सभी स्काउट गाइड पूर्व मेला क्षेत्र में थाना मोड देव से सूर्यकुंड तालाब देव तक एक तरफ रास्ता नियंत्रण, सूर्य मंदिर परिसर एवं गर्भ गृह में छठ व्रती को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसके लिए कार्य करेंगे।
इसके साथ-साथ सूर्यकुंड तालाब पर अवसान नहीं हो जिससे कि किसी भी छठ व्रती को परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। यह सभी स्काउट गाइड नहाय खाय 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर 2024 तक छठ मेला में अपनी सेवा प्रदान करेंगे। स्काउट गाइड का का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट औरंगाबाद श्रीनिवास कुमार के द्वारा किया जाएगा।
इन सभी स्काउट गाइड के देखभाल के लिए स्काउट मास्टर अमित रंजन भास्कर, ज्वाला प्रकाश, पीयूष कुमार, अभय कुमार, लालू कुमार, शुभम कुमार, लव कुमार, दीपक कुमार, संजीत कुमार, काजल कुमारी, श्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्मृति कुमारी, नीरज कुमार, संजय कुमार, रितिक रोशन, राहुल कुमार, शत्रुंजय कुमार, राजकुमार आदि के द्वारा किया जाएगा।