छठ मेला में सेवा करने पहुंचे एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों को मिलेगा 1000 रूपये राशि
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बिहार के प्रत्येक जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात है। ऐसे में औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड स्थित पातालगंगा में भी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वयं बात करूंगा। प्रधानमंत्री 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में राज्य के दूसरे एम्स के शिलान्यास समारोह में आ रहे हैं। यह बातें बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने मंगलवार को देव सूर्य कुंड के पास कार्तिक छठ मेला 2024 के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए औरंगाबाद डीएम इसका प्रपोजल स्वास्थ्य विभाग को देंगे। उसके बाद उसे भारत सरकार को भेजा जाएगा।
मंत्री ने कहा कि आज देव में भगवान सूर्य का दर्शन–पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यहां छठ में लगने वाले मेला के विकास में जितनी भी राशि चाहिए उसे विभाग उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि देव सूर्य मंदिर आने वाले सभी रास्तों को चकाचक बनाया जा रहा है। आनंदपुरा और कचनपुरा रोड का जल्द ही टेंडर होगा। साथ ही इसका निर्माण कराया जाएगा। मंत्री ने छठ मेला में निस्वार्थ भाव से चार दिनों तक सभी श्रद्धालुओं की सेवा करने वाले एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों को मेला के बाद 1000 रुपए पारितोषिक राशि देने की घोषणा उद्घाटन मंच से की। वहीं डीएम को आदेश दिया कि इन बच्चों के विद्यालय का भी नाम भेजिए ताकि राजस्व विभाग उन्हें प्रशस्ति पत्र देने का काम करेगा। मंत्री ने बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग भी बिहार को आगे बढ़ाने का कार्य करें। आज गंगा नदी पर केवल पुल ही पुल है और हर जगह एनएच का निर्माण कराया जा रहा है।
काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि छठ साधना, त्याग, धैर्य और शालीनता का पर्व है। भगवान सूर्य देव ऊर्जा के श्रोत हैं। उन्होंने देव सूर्य कुंड के पास एक हाई मास्ट लाइट देने की घोषणा मंच से की ताकि यहां पर पर्याप्त रोशनी रहे। वहीं विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह ने देव में रिंग रोड़ बनाने की मांग की ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।
औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि देव में छठ मेला को लेकर जो व्यवस्था है वह लगातार सुधर रही है और यहां हमेशा विकास के कार्य किए जा रहे हैं। क्योंकि यहां हर साल लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं। सभी श्रद्धालु एक अच्छा मैसेज देव के बारे में लेकर जाए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। विधायक ने पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने और देव आने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त करने की बात कही। देव को भी काशी विश्वनाथ के तर्ज पर कॉरिडोर बनाया जाए और इसे पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाए। पर्यटकों की सुविधा में बढ़ोतरी हो। तब जाकर यहां भी उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मंदिर की तरह पर्यटक सालों भर आते रहेंगे। विधायक ने कहा कि देव को नगर पंचायत का दर्जा मिले हुए दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन यहां अभी तक अपना कार्यपालक पदाधिकारी नहीं है। वहीं विकास कार्य के लिए फंड की भी कमी है। उन्होंने देव में एक पार्क का निर्माण कराने की भी बात कही ताकि यहां के स्थानीय लोग उसमें टहल सकें।
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि देव आस्था का महान केंद है। यहां बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं। लगभग ढाई लाख वर्ष पुराना यह मंदिर है और यहां का सूर्य कुंड भी बहुत प्रसिद्ध है। डीएम ने कहा कि इस वर्ष छठ मेला में 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में बिहार सरकार से अच्छी राशि प्राप्त हुई है जिससे हर तरह के विकास कार्य यहां कराए गए हैं। श्रद्धालुओं के 10 हजारों वाहनों के लिए पार्किंग, महिला, पुरुष के लिए अलग–अलग शौचालय की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए कुंड में एनडीआरफ की टीम, एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चे तैनात, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं अर्घ्य देने के लिए दूध और घी की व्यवस्था, 100 जगहों पर सीसीटीवी और तीन ड्रोन कैमरा, कुंड के पास दस बेड के साथ एक अस्थायी अस्पताल, नौ जगहों पर आवासन स्थलों को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर है। ऐसे में सभी लोग शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। इसके बाद सभी ने बिहार गीत गया। वहीं स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी अम्बरीष राहुल, एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह, देव प्रखंड प्रमुख कांति देवी, देव बीडीओ अंकेशा यादव, देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल, जिप सदस्य गायत्री देवी, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता आदि मौजूद रहे।