नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। लंबे समय से बकाया पैसा भुगतान न करने और तय मानदंडों के अनुसार सामग्रियां नहीं मिलने पर नाराज ठेकेदारों ने शहर के बिजौली मोड़ समीप मिश्रीलाल एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड विद्युत कंपनी के स्टोर रुम में तालाबंदी किया और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ठेकेदार संजीत कुमार, नीतेश कुमार, चितरंजन कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, शशि रंजन, राजेश कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य ने बताया कि मिश्रीलाल एसोसिएट प्राइवेट लिमटेड कंपनी बिहार में विगत चार वर्षों से विद्युत मीटर लगाने का कार्य कर रही हैं, लेकिन इसके अंतर्गत कार्य कर रहे ठेकेदारों को पैसा लंबे समय से भुगतान नहीं किया जा रहा हैं।
इसके अलावा सीबीपीडीसीएल के तय मानदंड के अनुसार ठेकेदारों को विद्युत सामग्रियां भी नहीं दिया जा रहा हैं और उपभोक्ताओं से विद्युत सामग्रियों का पैसा क़रीब 2350 रुपए विद्युत बिल में वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अरवल और औरंगाबाद में क़रीब 25 हजार उपभोक्ताओं को न्यू सर्विस कनेक्शन दिया जा चुका है, जिसमें 5000 उपभोक्ताओं को ही पूर्ण रूप से विद्युत सामग्रियां दिया गया है। जबकि इसकी शिकायत उपभोक्ता अपने-अपने संबधित पदाधिकारियों को कर चुके है। लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ठीकेदारों को उपभोक्ताओं के परिसर में लगाने के लिए पूर्ण रूप से विद्युत सामग्रियां नहीं दिया जाता है जिसका शिकायत कंपनी के उच्चाधिकारियों से किया गया है।
सीबीपीडीसीएल के अनुसार उपभोक्ता को लगाने के लिए विद्युत सामग्रियां के रूप में जीआई पाइप, एमसीबी सर्विस तार 25 मीटर , जीआई तार एक किलोग्राम, रिल एसिलेट और कंट्रोल तार दिया जा रहा हैं, लेकिन कंपनी के द्वारा जीआई पाइप पांच किलोग्राम देना है जिसमें दो किलोग्राम का दिया जा रहा है। वहीं सर्विस तार 20 से 25 मीटर देना है, लेकिन 15 मीटर ही दिया जाता हैं और एमसीबी बिना कवर का दिया जाता हैं। इसके अलावा कंट्रोल वायर और न ही जीआई वायर दिया जाता हैं। इधर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव ओझा ने बताया कि ठेकेदारों का बकाया पैसा जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी ठीकेदारों को तय मानदंडों के अनुसार ही विद्युत सामग्रियां दे रही है।