नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। देव कार्तिक छठ मेला के दौरान देव में आने वाले छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के लिए युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा के सहयोग से शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तत्वावधान में निशुल्क भब्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पांच कुमारी कन्याओं ने फीता काट कर किया। यह महाभंडारा शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यों के अथक प्रयास से तीन दिनों तक जारी रहगा। देश के कोने कोने के साथ साथ बिहार-झारखंड के कोने कोने से आये श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर शक्ति मिश्रा फाउंडेशन की पूरी प्रशंसा करते दिखे।
युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने कहा कि हिन्दू धर्म में छठ की महिमा असीम है तथा अन्य का विशेष महत्व है। अन्नदान ही महादान है और शास्त्रों के अनुसार यदि कोई सबसे बड़ा दान है तो वह अन्न दान है। यह संसार अन्न से ही बना है अर्थात अन्न से ही संसार की समस्त रचनाओं का पालन होता है। संसार में अन्न एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ साथ हमारी आत्मा की भी तृप्ति होती है। इसलिए शास्त्रों में कहा गया है कि यदि आप कुछ दान करना चाहते हो तो अन्नदान करो। अन्नदान करने से हमें बहुत ही लाभ होता है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है।
शक्ति मिश्रा ने कहा कि छठ मेला के दौरान देव में छठ व्रतियों, यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध सात्त्विक भोजन की उपलब्धता नहीं रहती है। ऐसे में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यों ने पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी बैठक कर निर्णय लिया कि कार्तिक छठ मेला के दौरान पुरानी थाना मोड़ स्थित शिव मंदिर में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाय। निर्णय के के बाद कार्यकर्ता मन से लग गए और आज कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही भव्य भंडारा का आयोजन सफल हो रहा है। शक्ति मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने की संभावना है।