नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। देव कार्तिक छठ मेला में एनसीसी के कैडेट्स हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूबेदार मिक्की प्रसाद एवं हवलदार शशि रंजन के नेतृत्व में अपनी सेवा दे रहे हैं। कार्तिक छठ मेला के प्रथम दिन की शुरुआत में एनसीसी के कैडेट्स की ड्यूटी एवं अनुशासन को देखकर वहां पर आए बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जयसवाल ने 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। सभी कैडेट्स ने जिनको जहां ड्यूटी के लिए लगाया गया वे अपनी ड्यूटी बहुत ही अच्छी तरह से कर रहे हैं।
कार्तिक छठ मेला में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को एनसीसी कैडेट्स द्वारा नियंत्रण किया जा रहा है एवं असहाय श्रद्धालुओं को सहायता की गई। छठ मेला का सीनियर एसयूओ सुमन कुमार को बनाया गया। मीडिया प्रभारी कैडेट्स प्रदीप कुमार को बनाया गया। कार्तिक छठ मेला में शामिल कैडेट्स यूओ शिवम, गोल्डन, सौरव, अभी, सार्जेंट मनीष, रवि, सूजीत, कैडेट्स गुड्डू, विक्रम, सौरव, नीलेश, प्रिंस आदि हैं।