नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
आरा। तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को तरारी खेल मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा में एनडीए प्रत्याशी एवं भाजपा नेता विशाल प्रशांत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। श्री कुमार ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है तब से ना मुस्लिम झगड़ते हैं न हिंदू। बिहार की सभी सड़कें दुरुस्त हो गई है। हमारी एनडीए की सरकार ने बिहार के लिए काम किए हैं इसलिए आप लोगों के बीच हम आए हैं। हमारी सरकार ने 8000 से ज्यादा कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई है। हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी कराई। वर्ष 2008 में 9वीं क्लास की छात्राओं के लिए साइकिल योजना शुरू की ताकि लड़कियां विद्यालय जा सके।
नीतीश कुमार ने कहा कि भोजपुर जिले से रिश्ता मेरा शुरू से है। यहां भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी का बहुत काम हमने करवाया है। आरा में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज संस्थान की स्थापना करवाई। महिला आईटीआई और सभी अनुमंडल में आईटीआई की स्थापना की गई। 544 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। आरा में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास, साथ ही दो अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण हुआ।
उन्होंने एनडीए की एकता के बारे में इशारा किया कि चिराग लड़का है और केंद्र में मंत्री है। इनके रहने पर एक साथ बिहार में काम होगा। तरारी की जनता से यही अपील है कि आप एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को आशीर्वाद दीजिए और इन्हें जीता कर सदन में भेजिए। श्री कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 2005 से बिहार के लिए काम रहे हैं। इस दौरान हमसे दो बार गलती हुई है। गलत लोगों को साथ लेकर काम किया।
इस अवसर पर सांसद चिराग पासवान, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, पूर्व विधायक सुनिल पांडेय, एमएलसी राधा चरण शाह, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य एनडीए के नेता मौजूद रहे।