नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बेगूसराय। पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 5 पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब अमर कुमार नामक रेल कर्मी एक ट्रेन की बोगी से इंजन खोलने के दौरान इंजन एवं बोगी के बीच दब गया जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रेल कर्मी अमर कुमार लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन बोगी से अलग कर रहा था। उसी समय इंजन के आगे–पीछे करने के दौरान दब जाने से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही रेल प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल, रेल राजकीय थाना पुलिस एवं रेल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर सही स्थिति की जानकारी में जुटे हैं कि आखिर किस परिस्थिति में और किसकी गलती के कारण यह हादसा हुआ, इसकी जांच की जा रही है। घटना की सूचना पाते ही बरौनी रेलवे कॉलोनी स्थित उनके आवास पर परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही उनके सहयोगियों में भी घटना की सूचना पाते ही मायूसी छा गई।