नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जीविका के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा बैठक आहूत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में जीविका द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि जिले में छूटे हुए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत गरीब परिवार को स्वयं सहायता समूह में जोड़कर उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना का लाभ दिलाए।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि समूह के दीदी को छोटे-छोटे व्यवसाय जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, चाय, नाश्ता दुकान, किराना दुकान, फल दुकान, सब्जी दुकान एवं अन्य स्वरोजगार से जोड़कर उनके पारिवारिक आमदनी को बढ़ाएं। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में स्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जीविका दीदी के द्वारा चाय एवं नाश्ता का दुकान खुलवाया जाए जिससे जीविका दीदी को रोजगार का साधन उपलब्ध हो सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जिला अस्पताल, औरंगाबाद में साफ-सफाई का कार्य जीविका दीदी द्वारा किया जाना हैं जिसे अविलंब शुरू करवाए। इस समीक्षा बैठक में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार, प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन रुपेश कुमार, पंचम कुमार दांगी प्रबंधक लघु वित्त एवं जिला के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने भाग लिया।