नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अररिया। भरगामा थाना क्षेत्र के गोठ टोला में बुधवार को अचानक लगी आग से एक परिवार के 4 फूस का घर जलकर राख हो गया। घर में आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गया। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दूसरे घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेता। आग की लपटें देखकर परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गृहस्वामी पप्पू महतो पिता बेचन महतो के मुताबिक बुधवार को दिन के लगभग साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से अचानक घर में आग लग गयी। परिवार वालों ने कमरे से आग की लपटे उठती देखी तो उनके होश उड़ गए। शोर होने पर आस पड़ोस के तमाम लोग मौके पर पहुंचकर अपने-अपने घरों से पानी लाकर सभी आग बुझाने की कोशिश करने लगे। भीषण आग की लपटों पर ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पीड़ित के मुताबिक नगदी करीब 50 हजार समेत सोने चांदी के जेवर, कपड़े, अनाज, खाने-पीने का सामान, टीवी, फ्रिज तथा समस्त जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गया।
घटनास्थल पर पहुंची मुखिया ऐश्वर्या राज, पंसस पूनम देवी, समाजसेवी आदित्य ऊर्फ लड्डू यादव, शेखर यादव, चंदन यादव, रविचरण बाबा, अमर अकेला, प्रह्लाद यादव सहित अन्य ने अंचल प्रशासन से तत्काल सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता राशि देने की मांग की है। इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांचोपरांत पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा मुहैया कराई जाएगी।