नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। पैक्स चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, मत-पत्र कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग एवं निर्वाचन कोषांग से संबंधित अधिकारियों के साथ सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न करने के मद्देनजर विस्तृत विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पैक्स चुनाव की प्रक्रिया संपन्न के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी कोषांग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन को संपन्न कराएंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव कुटुंबा, देव, नबीनगर एवं रफीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी से चुनाव तैयारी से अवगत हुये एवं मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मद्देनजर सभी प्रावधानों का तत्परता से निर्वहन करते हुए पैक्स चुनाव सफलतापूर्वक संपादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड के नोडल पदाधिकारी को पंचायत भ्रमण करने का निर्देश दिए एवं चुनाव के दिन क्षेत्र में रहकर चुनाव कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति एवं सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, भू-अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर सदर श्वेतांक लाल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी के साथ सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।