नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रेडक्रॉस भवन के सभागार में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन सदर अस्पताल के सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता एवं चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद शिविर में चेयरमैन सतीश कुमार सिंह समेत 65 रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रूप से अपना–अपना रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है उसका न तो कोई मूल्य ऑंका जा सकता है न ही उसे शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है। चिकित्सकों का यह मानना है कि रक्तदान खून में कोलेस्ट्रॉल की अधिकता रक्त प्रवाह में बाधा डालती है। रक्तदान शरीर द्वारा रक्त बनाने की क्रिया को भी तीव्र कर देता है। रक्त के कणों का जीवन सिर्फ 90 से 120 दिन तक का होता है। प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता रहता है और नया रक्त बनता जाता है इसका हमें कोई अनुभव नहीं होता।
उन्होंने कहा कि बहुत से स्त्री-पुरूषों ने नियमित रूप से रक्तदान करने का क्रम बना रखा है। अतः आप भी नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करें, जिससे रक्त की हमेशा उपलब्धता बनी रहे कोई सुहागिन विधवा न बने, वृद्व मॉ-बाप बेसहारा न हो, खिलता यौवन असमय ही काल कलवित न हो। आज किसी को आपके रक्त की आवश्यकता है, हो सकता है कल आपको किसी के रक्त की आवश्यकता हो। अतः निडर होकर स्वैच्छिक रक्तदान करें।