नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बाइक लूटकांड में उपहारा पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले में तीन विधि विरूद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोह थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी 21 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से लूटी गई बाइक और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। दरअसल घटना शनिवार की है जिसमें थाना क्षेत्र के बुधई मोड़ के आगे एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक लूट की गई थी।
घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कांड की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मनेष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई जिसमें गठित एसआईटी टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं ह्मयूमन इंटेलिजेंस के आधार पर थाना क्षेत्र के तेयाप बिगहा से दो विधि विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा एवं एक बाइक बरामद किया गया है। साथ ही एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि लूट की गई बाइक को बुधई मोड़ के आगे पानी में डाल दिये है, तत्पश्चात् पुलिस द्वारा बाइक को बरामद किया गया। आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि घटना के छह घंटे बाद कांड का उद्भेदन लिया गया है और मामले में लूटी गई बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीन विधि विरूद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत विधि विरूद्ध किशोरों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। वहीं आरोपी को जेल भेज दिया गया।