नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
भागलपुर। बिहार में भागलपुर शहर के अति व्यस्त जोगसर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में आज सुबह अचानक एक गैस सिलेंडर के विस्फोट करने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। भागलपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) के. रामदास ने सोमवार को बताया कि इस क्षेत्र के खरमरचक इलाके के रहने वाले व्यवसाई किशन झुनझुनवाला को सोमवार की सुबह उसके रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिलने पर वे अपने पुत्र प्रसून झुनझुनवाला को लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्टोरेंट का मुख्य गेट खोलते ही अचानक गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई। इधर अग्निशमन दस्ते की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
श्री रामदास ने बताया कि बंद रेस्टोरेंट में आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन दस्ते के कर्मी इस मामले की जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
मालूम हो कि भागलपुर शहर के अति व्यस्त इलाके में हुए सिलेंडर विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास का पूरा इलाका थर्रा उठा था। यहां तक कि रेस्टोरेंट से सटे कई मकानों में दरार आ गई है। लोगों का कहना है कि सुबह के समय घटनास्थल के आसपास चहल-पहल नहीं था इसलिए ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है।