रेडक्रॉस भवन के सभागार में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार को सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस भवन के सभागार में किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति औरंगाबाद के तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें नगर परिषद और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने सहयोग किया था।
इसका उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, सीएस डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, डीपीएम मो अनवर आलम, एसीएमओ डॉ किशोर कुमार, आरबीएस की मैनेजर नीलम रानी, डीसीएम कुमार आनंद, डॉ रवि रंजन आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस शिविर में पोषण परामर्श केंद्र, नेत्र जांच, टीवी, कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन, खून जांच, बीपी, शुगर, कैंसर आदि की जांच एवं सलाह डॉक्टरों द्वारा दिया गया। वहीं मरीजों के बीच निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। शिविर में 100 से ज्यादा मरीज आए और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं।
सीएस डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों में स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता फैलाना ही इस शिविर का उद्देश्य था। उन्होंने शिविर में शामिल सभी डॉक्टरों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग समाज के भलाई के लिए कार्य करते हैं। समाज के सबसे नीचे पायदान के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाए यही हमलोगों की सोच होनी चाहिए। इस शिविर की जानकारी आशा के माध्यम से सभी लोगों को दी गई थी। उन्होंने कहा कि आगे से हमलोग ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह का स्वास्थ्य शिविर लगाने का प्रयास करेंगे।