नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर देव पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है और निर्धारित समय के अनुसार आत्मसमर्पण करने का सख्त निर्देश दिया। पहले पुलिस ढोल-बाजे के साथ थाना क्षेत्र के सड़कर गांव पहुंची, जहां मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। यह कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार अपर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में की गई।
अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक आत्म हत्या मामले में सड़कर गांव निवासी राजेंद्र तिवारी की पत्नी प्रेमलता देवी एवं उसके बेटे छोटू उर्फ उमाशंकर तिवारी को नामजद आरोपी बनाया गया है जिसमें ये दोनों बीते 13 जुलाई 2024 से फरार चल रहे हैं। मामले में न्यायालय के निर्देश पर अभियुक्तों के घर पर इस्तिहार चिपकाया गया है। यदि इसके वावजूद एक सप्ताह में आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके घर कुर्की-जब्ती की जायेगी।
थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अपराध करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।