नवबिहार टाइम्स संवाददाता
इमामगंज। लुटुआ थाना क्षेत्र के नागोबार गांव से दो नाबालिक और दो बालिक युवती को गलत नियत से बहला फुसला कर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए 36 घंटे के अंदर सभी को हरियाणा राज्य के झज्जर जिला के आसौदा थाना के जखोदा गांव से बरामद किया है। सभी को सकुशल बरामद करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल किया है।
इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के लुटुआ थाना क्षेत्र के नागोबार गांव के रहने वाले विजय परहिया उम्र 45 वर्ष ने सूचना दिया कि चार युवती गायब हो गई है। जो 29 नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया। आवेदन में बताया गया कि युवतियों को बहला-फुसला कर गलत नियति से भगा लिया गया है। जो पुलिस ने 36 घंटे के अनुसंधान एवं एसएसपी आशीष भारती के निर्देशन में तकनिकी अनुसंधान तथा अन्य उपलब्ध साक्ष्य के सहारे इस कांड के गायब युवतियों को एक दिसंबर को हरियाणा राज्य के झज्जर जिला के आसौदा थाना के जखोदा गांव से बरामद कर लिया गया।
इस घटना में शामिल एक आरोपित कोठी थाना क्षेत्र के शिवा गांव के रहने वाले दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने शानदार कारवाई किया है। उन्होंने बताया कि इस कांड का सफल उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर लुटुआ थानाध्यक्ष को एसएसपी से पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा भेजा जाएगा।