नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। वार्ड संख्या 11 स्थित कांदुराम की गड़ही इलाके में सरकारी जमीन पर पार्क का निर्माण किया जाना है, जिसे चिन्हित करते हुए पायलिंग और चहारदीवारी का काम शुरू कराया गया है. शुरुआत होते ही जमीन के एक हिस्से को अपना बताते हुए दो भाइयों के द्वारा विरोध भी जताया गया. नगर पर्षद के ईओ ऋषिकेश अवस्थी, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ. केदारनाथ सिंह, अमीन अर्जुन सिंह, दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ कार्यस्थल पर पहुंचे. विरोध कर रहे दोनो भाइयों को शांत कराया गया।
ईओ ने बताया कि सरकारी जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जाना है. व्याप्त अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण को हटाने की कवायद की जा रही है. पहले जमीन की चहारदीवारी कराई जा रही है. इसके बाद पार्क का निर्माण कराया जाएगा. करीब 25 डिसमिल जमीन में पार्क का निर्माण कराया जाना है. इसी जमीन के एक हिस्से पर दो सहोदर भाईयों द्वारा अपना दावा किया जा रहा है. जबकि सीओ के द्वारा जमीन को चिन्हित किया जा चुका है।
गुरुवार को जब काम की शुरुआत कराई गई तो दोनों भाइयों ने आकर विरोध जताना शुरू कर दिया. दोनों को समझाया बुझाया गया. उसके बाद एक भाई को पुलिस पूछताछ के लिए थाना लेकर चली गई. बाद में उसे छोड़ दिया गया. एक बार फिर से उनके घर की एक महिला दोपहर में विरोध जताने पहुंच गई, जिसे समझा-बूझाकर शांत कराया गया।