नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मदनपुर। मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर रानीकुआं के समीप कुत्ते को बचाने की कोशिश में एक ऑटो पलट गया जिसमें 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी की मौत हो गई। दरअसल मृतका शुक्रवार को एक ऑटो से आंगनबाड़ी केंद्र के लिए राशन लेकर जा रही थी तभी ऑटो पलटने से यह हादसा हो गई। मृतका थाना क्षेत्र के पिपरौरा गांव की रहने वाली थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। वहीं ऑटो को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतका समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय मदनपुर गई थी। जहां से एक ऑटो पर 11 बोरी चावल लेकर जा रही थी। तभी उस जगह यह हादसा हो गई। हालांकि इस दौरान स्थानिय लोगों द्वारा आंगनबाड़ी सेविका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला मंत्री प्रमिला देवी, प्रखंड अध्यक्ष अनिता देवी, कुमारी उर्मिला शर्मा, रिना कुमारी, सुनिता कुमारी एवं कौशल्या कुमारी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि बाल विकास परियोजना से एक परिवार की अनुकंपा पर नौकरी, 25 लाख रूपये मुआवजा तथा आपदा प्रबंधन राहत कोष से सड़क दुघर्टना में मिलने वाले चार लाख रूपये दिया जाए।
पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव ने बताया कि मृतक आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी के पति अनिरुद्ध पासवान एवं उनका एक पुत्र दीपक कुमार दिव्यांग है। उनकी एक बेटी है। बहु किरण कुमारी के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। ये सभी परिवार मृतका मीना पर आश्रित थे। बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य और सीडीपीओ स्नेहा सिन्हा बताया कि सरकारी प्रावधान के आलोक में मिलने वाले लाभ दिलाया जाएगा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।