लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल में मॉडर्न शिक्षण कला व कक्षा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल में शुक्रवार को मॉडर्न शिक्षण कला और कक्षा प्रबंधन पर एक कार्यशाला आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन कोलकत्ता से पधारे रिसोर्स पर्सन संदीप कुमार डे, चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार, निदेशक सर्वेस कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सोनी, प्रशासक राकेश कुमार, इंद्र कुमार एवं हेडवर्ड प्रकाशन के प्रतिनिधि रितेश तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
चेयरमैन डॉ कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। शिक्षकों को बच्चों के बीच विषय को रुचिकर तरीके से परोसने कि कला को विकसित करने कि जरुरत है। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर और बेसिक बातों पर ज्यादा जोर देकर पढ़ाने की वकालत की।
निदेशक सर्वेस कुमार ने कहा कि शिक्षकों को फिर से गुरु बनने कि जरुरत है जिससे हमारा देश भारत विस्वगुरु के रूप में हमेशा-हमेशा के लिए स्थापित हो सकेगा। हम सभी शिक्षकों को नित नये तकनिकों को सीखकर बच्चों के बीच जाने से बच्चे कठिन से कठिन विषय को भी आसानी से सीख जाते हैं और इसी उदेश्य के साथ लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल इस तरह के कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर करते रहता है। हम बच्चों के भविष्य को सुसज्जित करने के लिए नित नये प्रयास करते रहते हैं और यही कारण है कि लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल आज पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन व इंग्लिश स्पोकन के लिए जिले में सबसे उत्कृष्ट स्थान पर है।
रिसोर्स पर्सन संदीप कुमार डे ने अपने सत्र में शिक्षकों को नये तरीके से पाठ्य सामग्री परोसने की कला पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक सदा अपने वर्ग में जरूरी तैयारी के साथ जाएं जिसमें पढ़ाई के साथ–साथ मनोरंजन का समायोजन हो और तब चीजों को रोचक बनाकर बच्चों को पढ़ाएं। अगर वे एक बार आपके पाठन-पाठन के कला को समझ गये तो वे पढ़ाई में रूचि लेकर पढ़ना प्रारम्भ कर देंगे। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे बहुत होशियार और ब्रॉड माइंडेड हो गए हैं। उनकी अपेक्षाएं और जरूरतें दोनों बदली हैं। अतः शिक्षकों को सदा अपडेटेड रहने कि जरुरत है क्योंकि आज बच्चों के पास अनेक चीजें उपलब्ध है, आपको उन सबसे ज्यादा स्मार्ट व डायनेमिक रहने कि जरुरत है। इस दौरान रिसोर्स पर्सन ने विभिन्न रोचक एक्टिविटीज से पूरे ट्रेनिंग सेशन रोचक बनाए रखा।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रशासक राकेश कुमार ने और मंच संचालन कोर्डिनेटर संजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन दोनों ब्रांच के सभी शिक्षक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।