नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट, औरंगाबाद द्वारा आज स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद के सभी चिन्हित मरीजों को फेको विधि से निःशुल्क आपरेशन हेतु दो निजी वाहन द्वारा श्री साईं लायन्स नेत्रालय पटना ले जाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाने में गायत्री परिवार ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य सिद्धेश्वर सिंह, सहायक प्रबंध ट्रस्टी नवनीत कुमार, ट्रस्टी विभा सिंह एवं सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, सीमा देवी, रीना सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वहीं जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट, औरंगाबाद के द्वारा राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एन.सी.सी. कैडेट्स (13 बिहार बटालियन) के लिए ‘योग एवं जीवन प्रबंधन’ पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार, देव संस्कृति विश्वविद्यालय से सामाजिक परिवीक्षा के तहत आई छात्राओं के द्वारा संचालित किया गया। उपजोन समन्वयक सह मीडिया प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को योग के महत्व और जीवन प्रबंधन की कला से अवगत कराना था। इसमें कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योगाभ्यास के साथ-साथ जीवन में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा प्राप्त की।
शांतिकुंज हरिद्वार और देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं के चरित्र निर्माण और मानसिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते हैं। यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रही है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने आयोजकों का धन्यवाद किया और इसे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।