नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। हसपुरा थाना क्षेत्र के देवहरा रोड़ में पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार को ट्रैवलर गाड़ी ने रौंद दिया जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान तकिया बुनियाद गंज निवासी 32 वर्षीय सतेन्द्र चौधरी के रूप में हुई है। सतेन्द्र चौधरी करण विगहा अपने ससुराल से पचरूखिया बाजार आ रहा था। तभी देवहरा की ओर जा रही ट्रैवलर वाहन बाइक सवार को रौंद दिया। मानपुर तकिया निवासी धनु चौधरी के पुत्र राहुल कुमार के लिखित आवेदन पर हसपुरा थाना में ट्रैवलर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
बताया जाता है कि घटना के बाद वाहन को खड़ा कर चालक फरार हो गया। वाहन हसपुरा का बताया जा रहा है जो देवहरा बाजार से पटना चलती है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग दौड़े और आक्रोशित होकर वाहन को आग के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
सूचना पर हसपुरा थाना, पौथु, खुदवां तथा गोह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। काफी समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। कोईलवां टोले करण विगहा भगल चौधरी के यहां मृतक के ससुराल के लोगों में कोहराम मच गया।