नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। इंन्द्रपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की गई ई रिक्शा को बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी सह एसडीपीओ कोटा किरण कुमार ने बताया कि मो जाकिर हुसैन ग्राम मथुरी थाना डालमियानगर के द्वारा दिनांक 04.12.2024 को डिहरी तारबंगला चौक से ई रिक्शा वाहन से भैसहीं के रास्ते ग्राम भटौली जा रहे थे। रास्ते में इन्द्रपुरी थाना अन्तर्गत धनी बिगहा काली मंदीर के पास सोन नहर के किनारे ई रिक्शा पर सवार व्यक्ति चालक को लिट्टी में नशिले पदार्थ मिलाकर खिला दिया। कुछ दुर जाने के बाद चालक मो जाकिर हुसैन बेहोश हो गये जिसके बाद वाहन पर सवार व्यक्ति चालक को काली मंदीर के पास किनारे में लिटाकर ई रिक्शा को चोरी कर ले गया।
घटना के बाद चालक को होश आने पर इंन्द्रपुरी थाना में आकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया जिसके उपरांत सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-1 के नेतृत्व में टिम गठित कर चोरी गये वाहन को बरामद करने का निर्देश दिया गया था। तत्पश्चात टेकनिकल सहायता/मैनुअली अनुसंधानी उपरांत दिनांक-07.12.2024 के रात्री में चोरी गये ई रिक्शा के साथ कांड में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू कुमार उम्र करीब 29 वर्ष पिता सरयू साव ग्राम धनटोलिया मोहल्ला, थाना डिहरी नगर को गिरफ्तार कर एवं साथ ही चोरी गयी ई रिक्शा को भी औरंगाबाद जिला अन्तर्गत फेसर थाना क्षेत्र से बरामद कर थाना लाया गया।
टीम दल का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-01, छापामारी दल-पु०नि० सह थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पु०अ०नि० सह अपर थानाध्यक्ष करण कुमार, परि०पु०अ०नि० प्रदीप कुमार, अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० विश्वनाथ सिंह, सि०/1345 अर्जुन पाल, म०सि०/517 नितू कुमारी शामिल थे।