नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत वार्ड नंबर पांच स्थित हाता टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बंद कमरे में छत से झूलता मिला है। मृतका की पहचान 24 वर्षीया प्रीति कुमारी के रूप में हुई है, जो चंदन कुमार शर्मा की पत्नी बताई जाती है। घटना के बाद मृतका के घर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। सिमराही बाजार निवासी प्रीति के मायके वालों को घटना की सूचना दी गई। मृतका के पिता शत्रुघ्न शर्मा और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बेटी की लाश देखकर शोक में डूब गए। उन्होंने प्रीति के पति पर हत्या का आरोप लगाया। हालांकि, कुछ समय बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से स्थिति शांत हुई और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की गई।
सूचना पर राघोपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोग पोस्टमार्टम करवाने के खिलाफ थे, लेकिन पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर प्रक्रिया पूरी करवाई। मृतका के ससुर रामचरण शर्मा ने बताया कि उनका बेटा चंदन बढ़ई का काम करता है। शनिवार की सुबह वह बच्चों को स्कूल छोड़कर काम पर चला गया था। घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया।
पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो प्रीति छत के पंखे से झूल रही थी। मायके वालों ने आपस में बैठक कर मृतका के बच्चों के नाम पति की संपत्ति करने का निर्णय लिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।