नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। रफीगंज–शिवगंज पथ के कियाखाप गांव के पास खड़ी ट्रैक्टर में शिवगंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारा। जिसमे बाइक चालक आती थाना के आती गांव निवासी 22 वर्षीय प्रवीण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक पर सवार मृतक के चचेरा भाई 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ गोलू घायल हो गया।
स्थानीय ग्रामीण एवं 112 पुलिस ने घायल और मृतक को हॉस्पिटल लाया जहा चिकित्सक ने प्रवीण कुमार को देखते हुए मृत घोषित कर दिया। वहीं जितेंद्र कुमार का प्राथमिक इलाज करते हुए स्थिति चिंताजनक देखकर औरंगाबाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के पिता इंद्रदेव चौधरी, चचेरा भाई शैलेंद्र कुमार चौधरी एवं अन्य ग्रामीण सीएचसी पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में लगी है।