बीमा सखी योजना का औरंगाबाद की महिलाओं ने किया व्यापक स्वागत
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए भारतीय जीवन बीमा निगम के बीमा सखी योजना का औरंगाबाद की महिलाओं ने व्यापक स्वागत किया है।
शिक्षाविद बबीता सिन्हा ने कहा कि बीमा सखी कार्यक्रम से 2 लाख महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी। बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान हर महीने 5 से 7 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कमीशन भी दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा।
समाजसेविका सुमन अग्रवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का यह अनूठा कदम है। बीमा सखी योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है। इसमें अप्लाई करने के लिए कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसमें 18 से 70 साल के बीच की महिलाएं ही अप्लाई कर पाएंगी। इस योजना के तहत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को पहले 3 सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा दिया जाएगा।
गृहिणी पूनम कुमारी ने कहा कि हमारी जैसी महिलाओं को बीमा सखी जैसी योजना से जुड़ने और आत्मनिर्भर होने का बेहतर मौका मिलेगा। यह योजना न केवल ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका के नए अवसर पैदा करने वाली है, बल्कि भारत के वंचित क्षेत्रों में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
गृहिणी रंजू देवी ने कहा कि आजादी के बाद किसी सरकारी उपक्रम की ओर से एक साथ दो लाख महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है। नारी को सशक्त करने के लिए बहुत आवश्यक है कि उन्हें आगे बढ़ने के खूब अवसर मिलें, उनके सामने से हर बाधा हटे। जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तो वो देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना को लॉन्च कर दिया है। इस योजना का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस स्कीम को लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है। इस योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7,000 रुपये दिए जाएंगे तो वहीं दूसरे साल में यह राशि 6,000 रुपये कर दी जाएगी और तीसरे साल में 5,000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इस तरह महिलाएं पहले साल 84 हजार रुपये, दूसरे साल 72 हजार रुपये और तीसरे साल 60 हजार रुपये कमा सकती हैं। इसके अलावा बीमा सखी को अलग से कमीशन भी दिया जाएगा।