नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव निवासी सुबास पटेल के 17 वर्षीय पुत्र हर्ष पटेल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक देवकुंड से बाइक द्वारा घर लौट रहा था। बाइक चालक जैसे ही देवकुंड थाना क्षेत्र के बंधवा मोड़ के समीप पहुंचा कि मैजिक वाहन से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की जानकारी आसपास के लोगों सहित परिजनों को मिली तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते शहर तेलपा थाना की पुलिस पहुंची जहां पुलिस को आक्रोश झेलना पड़ा। काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पुरी करते हुए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। घटना के बाद वाहन चालक घटना स्थल से थोड़ी दुरी आगे जाकर फरार हो गया। इधर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।