नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में सूचीबद्ध सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। इसमें सचिव के द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रदान की गयी भूमिका को सराहा गया तथा कहा गया कि निःशुल्क विधिक सहायता में आपकी भूमिका काफी अहम है। आप लोग इसे निरंतर करते आ रहे हैं। विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगो का हक और अधिकार से अवगत कराने के लिए आप लोग अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए समूचे क्षेत्र के लोगो को लाभान्वित करतें है। इससे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति लोगो में काफी विश्वास पैदा हुआ है और इस कार्य को आप लोगो को निरंतर करते रहना है।
सचिव द्वारा सभी पैनल अधिवक्ताओं को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने स्तर से पहल करते हुए अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए सक्रिय सहभागिता हेतु निदेशित किया गया। साथ ही उन्हें 14 दिसम्बर को आयोजित वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय आपराधिक वादों को अपने स्तर से निष्पादन करवाने का निर्देश दिया गया ताकि यह राष्ट्रीय लोक अदालत यादगार साबित हो सके। इस पर सभी पैनल अधिवक्ताओं ने अपने स्तर से पहल करते हुए सुलहनीय वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक निस्तारण करने में अपनी पुरी क्षमता के साथ सहयोग करने में अपनी सक्रिया भूमिका निभाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और 12 बेंच के माध्यम से वादों का निस्तारण किया जाएगा।