नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोईलवर। कोईलवर-छपरा फोरलेन पर गुरुवार की दोपहर जमालपुर बाजार के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी मनीष कुमार सतनरायण साह के 18 वर्षीय पुत्र था। घटना के संबंध में बताया गया कि मनीष पटना जाने के लिए कोईलवर से ट्रेन पकड़ने हेतु बाइक से जा रहा था। जैसे ही जमालपुर बाजार के पास पहुंचा वैसे ही कोईलवर के तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।
दोनों बाइक में इतना जबरदस्त टक्कर था कि मनीष गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल मनीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया। परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाई और दो बहन में तीसरे स्थान पर था। मृतक की माता शिवकुमारी देवी जिसकी मौत लंबी बीमारी के कारण 6 साल पहले ही हो गई थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।