नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज मदनपुर के जंगल से दो शक्तिशाली प्रेशर आईईडी और 2 हजार से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गुरुवार को जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाएं जाने हेतु औरंगाबाद पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा लगातार एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा हैं।
11 दिसंबर को कार्रवाई के फलस्वरूप मदनपुर थाना क्षेत्र के करीबाडोवा, बासडीह पहाड़ी एवं लडुईया पहाड़ से 2206 पीस जिंदा कारतूस एवं दो प्रेशर आईईडी भी बरामद किया गया। बरामद प्रेशर आईईडी को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल गिरा है। लगातार छापेमारी की जा रही है। नक्सलियों के खिलाफ आगे भी मुहिम जारी रहेगा।
इस छापेमारी दल में सीआरपीएफ पुलिस निरीक्षक समीर कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक विकास मीणा, भारत सिंह, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई माधव कुमार सिंह, बीडीएस के सिपाही अक्षय कुमार समेत सीआरपीएफ एवं मदनपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।