हमारी गौरैया और एनवायरनमेंट वाररिर्स चला रहे हैं गौरैया संरक्षण अभियान
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पटना पुस्तक मेला 2024 के थीम पेड़, पानी एवं जीवन के मद्देनजर हमारी गौरैया एवं एनवायरनमेंट वारियर्स की ओर से बिहार की राजकीय पक्षी गौरैया के संरक्षण पर लगी ‘गौरैया फोटो, कृत्रिम घोंसला, दाना-पानी पॉट-गौरेया संरक्षण स्टॉल’ पर रोजाना लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आम और खास दर्शक आ रहे हैं और गौरैया संरक्षण से जुडने के आह्वान से रूबरू हो रहे हैं।
गौरैयाविद संजय कुमार और एनवायरनमेंट वाररिर्स के निशांत रंजन ने बताया कि पद्मश्री एवं डॉल्फिनमैन प्रो. डॉ. रवींद्र कुमार सिन्हा, चर्चित साहित्यकार प्रेम कुमार मणि आए। कई चर्चित चेहरों का आने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों यूके और स्विट्जरलैंड से बिहार आए दो पर्यटक भी स्टॉल पर और गौरैया संरक्षण पर चर्चा की। बिहार सरकार के पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी गौरैया संरक्षण स्टॉल का अवलोकन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि लोग गौरैया संरक्षण को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछते है और बताते हैं कि घर आँगन कि गौरैया अब नहीं दिखती। वहीं कई ने बताया कि उनके घर आती तो है लेकिन संख्या काम हो गई है। गौरैया संरक्षण जागरूकता स्टॉल बच्चों और युवाओं को भी भा रहा है। गौरैया की घर वापसी को लेकर हमारी गौरैया एवं एनवायरनमेंट वारियर्स टीम के युवा साथी जानकारी दे रहे हैं। स्टॉल पर गौरैया और पर्यावरण संरक्षण पर पाँच पुस्तकें, अभी मैं जिंदा हूँ गौरैया, ओ री गौरैया, आओ गौरैया, हमारे आसपास के पक्षी और जल जीवन हरियाली उपलब्ध है।