नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बड़हरिया। बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के शहबाचक मोड़ के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने तीन छात्राओं को रौंद दिया जिसमें एक छात्रा की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृत छात्रा थाना क्षेत्र के हथीगाई निवासी रामपत पंडित की पुत्री तन्नु कुमारी 18 वर्ष है। वही दो घायल छात्रा हथीगाई निवासी द्वारिका सिंह की पुत्री मंजू कुमारी और आसरे हुसैन की पुत्री रुबीना खातून है।
तीनों बीए और कंप्यूटर की छात्राएं हैं जो रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह अपने गांव से शाहबाचक मोड़ के समीप साइकिल खड़ा कर बस का इंतजार कर रही थी। तभी सीवान की तरफ से आ रहे सफेद रंग के बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीनों छात्राओं को कुचल दिया।जिससे घटनास्थल पर छात्रा तन्नु कुमारी की मौत हो गई। वही दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने अपनी गाड़ी से दोनों घायल छात्राओं को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। उसके बाद उसको बेहतर इलाज के सिवान रेफर कर दिया गया। इधर अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक टेंपू में धक्का मार दिया जिससे वह सड़क के किनारे पलट गया। उसके बाद एक वृद्ध को धक्का मारकर घायल कर दिया। स्कॉर्पियो का टायर भी फट गया।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिससे लगभग ढाई घंटे जाम रहा। लोग रोड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।