नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा जिले में दिनदहाड़े एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेजा है जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना नवादा के नवीन नगर इलाके में हुई है, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक की कनपटी में दो गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी बीरेश सिंह के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। हत्या किसने और किस कारण किया है यह जानकारी नहीं मिली है। सिर्फ इतना बताया गया कि युवक को फोनकर किसी ने उसे नवीन नगर बुलाया था।
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक इस हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचकर कई लोगों एवं परिजनों से पूछताछ की है। साथ हींl कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।