नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। डेहरी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में मिड डे मील खाने के पश्चात 17 बच्चों को उल्टी की शिकायत हो गई। डेहरी अनुमंडल अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति का जारी कर बताया कि बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी डेहरी व थाना अध्यक्ष डेहरी विद्यालय पहुंचकर उन बच्चों को समुचित इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल डेहरी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। उन्होंने बताया कि अवर निर्वाचन पदाधिकारी डेहरी व चिकित्सकों के टीम को बच्चों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम डेहरी सूरज प्रताप सिंह ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर बच्चों की तबीयत के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास से जानकारी प्राप्त की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में कमेटी गठित करते हुए जांच कराई जाएगी। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना समिति शिक्षा विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि प्रखंड साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना प्रखंड डेहरी के द्वारा सूचना दिया गया कि विद्यालय में 17 बच्चे भोजन खाने के पश्चात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। तत्काल स्थिति की जयजा लेने के लिए प्रखंड साधन सेवी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मध्याह्न भोजन योजना को स्थलीय जांच के लिए भेजा गया तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना स्वयं अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।
डॉक्टर द्वारा बताया गया कि सभी बच्चे पूर्णतः स्वस्थ हैं। इनके द्वारा फुड प्वाइजनिंग की संभावना व्यक्त की गई। विद्यालय में कुल 28 बच्चे नामांकित है जिसमें 18 बच्चे उपस्थित थे। उक्त विधालय में दो शिक्षक पदस्थापित है लेकिन दोनों शिक्षक BPSC परीक्षा में शामिल होने के कारण विधालय का शैक्षणिक व्यवस्था हेतु बगल के प्राथमिक विद्यालय नरसिंह बिगहा प्रखंड डेहरी के एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। आगे की जांच हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय कमिटी गठित किया गया है। जांचो उपरांत अग्रेत्तर कारवाई की जाएगी।