नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। नगर परिषद औरंगाबाद द्वारा गीला कचरा डंपिंग को लेकर नगर परिषद के कर्मियों और जमीन मालिकों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। मामला शहर के शाहपुर मुहल्ले के वार्ड नंबर 27 स्थित लक्ष्मी नगर की है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुहल्ले वासियों द्वारा नगर थाना में आवेदन भी दिया गया है जिसमें बताया गया कि निजी जमीन पर नगर परिषद द्वारा कचरा गिराया जा रहा है। गीले कचड़े से निकलने वाले दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल है।
स्थानीय लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। पूर्व में भी मुहल्ले वासियों ने नगर परिषद और नगर थाना को आवेदन देकर उस जगह पर कचरा न गिराने की गुहार लगाई थी, लेकिन मामले में कोई पहल नहीं की गई। शनिवार को भी नगर परिषद द्वारा गीले कचड़ों को डंपिंग कराया जा रहा था जिसका मुहल्ले वासियों ने विरोध किया। मौके पर निजी जमीन वाले कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और कचरा न गिराने को कहा। इस दौरान नगर परिषद के कर्मियों और जमीन मालिकों के बीच झड़प भी हुआ।
कुछ लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इधर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कचरा गिराने को लेकर कुछ लोगों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। नगर परिषद के कर्मियों को उस जगह कचरा गिराने के लिए मना कर दिया गया है।