नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। ईंट की दीवार भर-भराकर गिरने से उससे दबकर एक महिला की मौत हो गई। घटना शहर के शाहपुर पोखरा मुहल्ला की हैं। महिला की पहचान उक्त मुहल्ला निवासी उदय चौधरी की पत्नी रेशमी देवी के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि महिला रविवार की सुबह अपने घर के पास गिरे हुए गिट्टी को उठाकर दूसरे जगह पर रख रही थी। उसी जगह पर ईंट का एक पुराना दीवार जर्जर स्थिति में था। गिट्टी उठाने के दौरान अचानक ईंट का दीवार भर-भराकर महिला के ऊपर गिर गया, जिससे महिला दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
परिजन व स्थानीय लोगों ने किसी तरह ईंट के दीवार को हटाया और महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा। परिजनों ने बताया कि महिला की एक बेटी व दो बेटे हैं। पति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।