नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आरा। बिहिया थाना अंतर्गत एनएच पर फ्लिपकार्ट और मीशो कोरियर कम्पनी का एक ट्रक कंटेनर दूर्घटना का शिकार हो गया। इसमें फंसे ड्राईवर को ट्रक का बॉडी काटकर बाहर निकालकर बिहिया पीएचसी भिजवाया गया। इसके बाद निजी एंबुलेश से ही बेहतर इलाज के लिए आरा लाया गया। ट्रक ड्राईवर की कंडिशन में सुधार हुआ तो अपना नाम नंद किशोर यादव, सैफई मैनपुरी यूपी बताया।समाजसेवी अमरदीप कुमार जय ने थाना के सहयोग से ट्रक ड्राईवर की पत्नी से बात करवाकर ठिक होने की बात बताई।
सदर आरा में घायल मरिज की देखभाल एवं दवा के साथ सभी जरूरत के सामान टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा एवं संत रविदास जनसेवा संगठन भोजपुर आरा के सेवाकर्मी एवं सेवादार पहुंचा रहे थे। पिछले शुक्रवार को घायल ट्रक ड्राईवर का चचेरा भाई फिरोजाबाद यूपी निवासी जय प्रकाश यादव आया सदर आरा जिसे बाद में समाजसेवी अमरदीप कुमार जय द्वारा निजी एंबुलेंश से सकुशल घर को रवाना किया।
इसके बाद ट्रक एसोसिएशन मैनपुरी एवं फिरोजाबाद के जिला अध्यक्ष के साथ घायल ट्रक ड्राईवर परिजनो ने भी समाजसेवी अमरदीप कुमार जय को शुभकामना के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि जिस प्रकार से ट्रक का टक्कर हुआ था उसमें किसी को बचना नामुंकिन था। इस नेक कार्य में सदर अस्पताल आरा के डा. सरोज कुमार, डा. नितिश कुमार हड्डी सर्जन, डा. आशुतोश कुमार, ड्रेशर मिथलेश कुमार, सेवाकर्मी सकिला हुसैंन उर्फ चंदा, सकिना खातुन, सुपरवाईजर प्रमोद कुमार यादव, एंबुलेंश चालक पिंटु कुमार सिंह आदि ने मदद की।
संस्था के मुख्य संरक्षक मिश्रीलाल वी जैन, संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्त्व, इंजीनियर सत्येन्द्र नारायण सिंह, सक्रिय सदस्य ध्रुव कुमार सिंह, मेजर विकास सिंह, सोताई क्री, लैंनजिंग परर्टींन, शिक्षक अजय जैन, रविसुन्दर दास जैन, डा. प्रेंम प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश, संजय तिवारी, रिटायर शिक्षक रामेश्वर शर्मा, धन्जय सिंह बबलू, संस्थापक महासचिव अमरदीप कुमार जय आदि सदस्यो ने घायल ट्रक ड्राईवर की उचित स्वास्थ्य की प्रार्थना की।