नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज औरंगाबाद युवा कांग्रेस के तत्वावधान में नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 में आयोजित ‘चलो वार्ड चलो पंचायत’ कार्यक्रम में औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह शामिल हुए। इस दौरान बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी सम्राट केशरी, उपाध्यक्ष अशुतोष त्रिपाठी और प्रदेश प्रवक्ता विशाल यादव उपस्थित रहे।
युवा कांग्रेस के इस प्रभावी और जनसंपर्क कार्यक्रम ने संगठन को नई दिशा और ऊर्जा दी है। विधायक आनंद शंकर सिंह ने युवा शक्ति के साथ मिलकर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। आज युवाओं के ऊपर ही सबसे बड़ी जिम्मेवारी है। युवा वर्ग मजबूत और सशक्त रहेगा तभी देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने क्षेत्र का भ्रमण कर जनता की समस्याओं से अवगत हुए और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद धर्मेंद्र पासवान के नेतृत्व में संपन्न हुआ।