नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ आर एम डी कॉलेज अंकित राज और डॉ अमित मिश्रा शामिल हुए। प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में विद्यालय की उपलब्धियां का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने नटराज स्तुति पर शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्य, संगीत राजस्थानी नृत्य कठपुतली एवं कालबेलिया नृत्य, मुख अभिनय कक्षा सप्तमी के द्वारा, पंजाबी लोक नृत्य, तमिल लोक नृत्य, संगीत में एकांकी, समूह नृत्य, युगलगीत, तमिल लोक नृत्य एवं मराठी लोक नृत्य आदि प्रस्तुतियां दी। अतिथियों के द्वारा छात्रों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अवधेश कुमार पांडेय के द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।