नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। अदरी बचाओ आंदोलन यात्रा आज मौलानगर, तेंदुआ, पिरौटा, रामपुर, सिमरिया, बड़वा आदि ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण की। इस दौरान ग्रामीणों ने शपथ लिया कि हम सभी अदरी पुत्र अपनी नदी को जब तक निर्मल रूप से प्रवाहित ना करवा ले तब तक हम सब का संघर्ष जारी रहेगा। आंदोलन के संयोजक अनिल सिंह ने यात्रा भ्रमण करने के दौरान कई विभिन्न विषय से अवगत कराया। अदरी नदी एक झरना से निकल रही है। डुमरी, बालूगंज देव में नाला का पानी अदरी नदी में मिल रहा है और इसी प्रकार औरंगाबाद शहर का भी पूरा नाला का पानी नदी में गिराया जा रहा हैं। अदरी नदी के किनारे 120 गांव और औरंगाबाद शहर बसा है। बोरिंग करवाने पर कहीं–कहीं 1200 फीट पर पानी मिल रहा है।
प्रखर वक्ता कुमार सौरभ ने इस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह आंदोलन अब समाज का आंदोलन बन गया है। निश्चित रूप में सभी लोग जल संकट समस्या से ग्रसित हैं इसलिए इस आंदोलन के प्रति सभी लोगों का अपार समर्थन देखने को मिला। इसके प्रति हम सबको जागरूक होने की जरूरत है। आज आपकी जागरूकता आने वाली भविष्य के लिए है। नीति आयोग भारत सरकार के सलाहकार अजीत सिंह ने कहा कि आज आंदोलन के प्रति प्रयास आपकी आगामी भविष्य के लिए सार्थक साबित होगा। इसलिए हम सबको मिलकर अपनी नदियों के रक्षक बनने की जरूरत है। किसी मानव के लिए जल ही जीवन है।
आदित्य श्रीवास्तव ने सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि 24 दिसंबर को अदरी नदी तट शाहपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में आयोजित जनसभा में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। हम सभी अदरी पुत्र को अपने नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाना है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि यह किसी व्यक्तिगत व्यक्ति का आंदोलन नहीं बल्कि सामाजिक न्याय की लड़ाई का आंदोलन है। अदरी नदी हम सबके लिए मां के समान है। मुखिया बृजमोहन यादव ने कहा कि यात्रा निश्चित रूप में समाज के लिए सार्थक आंदोलन है। इस आंदोलन से सभी लोगों को जुड़ने की जरूरत है।
इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य कालिका सिंह, बृजमोहन यादव, सुनील सिंह, उदय सिंह, सुजीत सिंह, सुमन अग्रवाल, सुनीता सिंह, दीपक कुमार सिंह, रघुनाथ राम, श्रीराम पांडे, ई बीके पाठक, कैलाश पासवान, सुधीर वर्मा, भीम सिंह, नरेश राम, गुड्डू सिंह, प्रद्युम्न सिंह, नवीन कुमार, पप्पू सिंह, विकास कुमार, शिव गुप्ता, आदित्य कुमार, मथुरा साव, रामजी प्रसाद, नरसिंह पासवान, लवकुश सिंह, प्रदीप सिंह, पिंटू तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।