नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गोह। उपहारा थाना क्षेत्र के एड़ड़ी बधार से पुलिस ने एक महिला का अधजले शव बरामद किया है। मंगलवार को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि बधार में एक महिला की अधजले शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया हत्या किस कारण से हुआ है यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मौके पर एफएसल की टीम को बुलाया गया है। हालांकि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या कर साक्ष्य छुपाने की उद्देश्य से शव को जलाए जाने जैसा प्रतीत हो रहा है। इधर पुलिस हर एक पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।