अदरी बचाओ आंदोलन के निवेदन सभा का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के शाहपुर ठाकुरबाड़ी स्थित सूर्य मंदिर के परिसर में मंगलवार को अदरी बचाओ आंदोलन के निवेदन सभा का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत आंदोलन के संयोजक अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में अदरी नदी की पूजा कर और दीप जलाकर लोगों ने किया। इस दौरान सभा में मंच से अदरी नदी को बचाने के लिए संकल्पित लोगों ने बारी–बारी से अपनी बातें रखी।
आंदोलन के संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अदरी नदी को बचाने और उसकी धारा को अविरल रूप में बहाने के लिए हमलोगों ने 15 दिसंबर से इसकी यात्रा नदी के उद्गम स्थल से शुरू की थी। 22 दिसंबर को यह यात्रा संगम स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान सभी ने यह महसूस किया कि वाकई में अदरी नदी को बचाने की जरूरत है और यह नदी हमलोगों के लिए जीवनदायिनी के रूप में कार्य करती है। ऐसे में गांव से लेकर शहर तक के हजारों लोगों का साथ हमें मिला है। उन्होंने कहा कि आज इस सभा के बाद एक ज्ञापन हमलोग जिलाधिकारी को देंगे जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार तक जाएगी। क्योंकि यह आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। जब तक अदरी नदी की धारा स्वच्छ और निर्मल नहीं हो जाएगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि अदरी नदी का जहां उद्गम स्थल है वहां पर यह पूरी तरह साफ है लेकिन यह नदी जैसे-जैसे गांव से होते हुए शहर में प्रवेश करती है यह पूरी तरह से प्रदूषित हो जाती है। क्योंकि शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकलने वाले नालियों व नालों का पानी सीधा नदी में जाकर मिलता है। इस वजह से नदी का पानी मनुष्य के अलावा जानवर के पीने लायक भी नहीं रह गया है। ऐसे में जब तक नालों व नालियों का पानी नदी में जाने से नहीं रोका जाएगा तब तक यह स्वच्छ नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि आज औरंगाबाद शहर में भूमिगत जल का स्तर इतना तेजी से नीचे गिर रहा है कि 100 या 200 की बजाय 1000 फीट पर भी शुद्ध पानी हर जगह नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। गर्मी की शुरुआत होते ही हर मोहल्ले में बोरिंग शुरू हो जाती है और पानी का हाहाकार मचा रहता है। ऐसे में अदरी नदी की रक्षा करके ही हम इस समस्या से बच सकते हैं।
सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अशोक सिंह और मंच का संचालन भाजपा नेता पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर अजीत कुमार सिंह, डॉ एजाज अहमद, सुजीत सिंह, कालिका सिंह, शशि सिंह, पंकज पासवान, कुमार सौरभ सिंह, दीपक कुमार सिंह, तुलसी सिंह, रघुनाथ राम, विक्रांत प्रताप सिंह, विनोद चंद्रवंशी, सरयू सिंह, सुमन अग्रवाल, कैलाश पासवान, अजय श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह, विकास बारूद, सुनील सिंह, उदय सिंह, चंदन सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, शत्रुघन सिंह मुन्न, उदय उज्जवल, नीतू देवी, उपेंद्र यादव, गुड्डू सिंह, इंद्रदेव यादव, शिव गुप्ता, लवकुश सिंह, अंकित सिंह, गायक टिंकू टाइगर, अर्जुन राम, सरोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।