नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवीनगर। देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में नवीनगर प्रखंड के योगा बांध विद्यालय मैदान में 1000 असहाय गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं नारायण मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह की प्रेरणा से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है जो नवीनगर और बारुण प्रखंडों के दस स्थानों पर संपन्न होता है।
उन्होंने मझियावां, पिपरा केरका, ठेंगो एवं नाउर पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आम लोगों की हर प्रकार से सेवा सालों भर की जाती है। उन्होंने कहा कि यहां प्रतिवर्ष कंबल वितरण का कार्यक्रम होता है और आगे भी किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर केरका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मझियांवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह, पिपरा पंचायत के मुखिया पिंटू सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, अजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह, समाजसेवी सुभाष सिंह, कमला सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।