नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। नगर थानान्तर्गत कामा बिगहा मोड़ के पास मोटर साईकिल सवार अनोज कुमार सिंह की अज्ञात के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में नगर थाना कांड संख्या- 320/24 दिनांक- 08.05.2024, अज्ञात के विरूद्ध सु-संगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा अपने निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर- 01 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। इस SIT को टॉप- 10 की सूची में शामिल शातिर अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा काण्ड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
पूर्व में इस काण्ड में संलिप्त अभियुक्त जयप्रकाश पासवान की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि मृतक अनोज कुमार सिंह की पत्नी ममता सिंह के साथ इनका विवाह के पूर्व से ही प्रेम प्रसंग था जिस कारण इन्होंने मुकेश मेहता के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।
गठित SIT टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर काण्ड का उद्भदन करते हुए जिले के टॉप- 10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल और 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मुकेश मेहता को जीटी रोड़, शाहपुर (औरंगाबाद) से गिरफ्तार कर लिया गया। वह पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण मेहता का पुत्र है। उसके पास से 1 देशी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस एवं 1 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अनोज कुमार सिंह की हत्या करने के पश्चात् झारखण्ड के विभिन्न जंगलों में छिपकर रहता था तथा पुनः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से औरंगाबाद आया था। इसी क्रम में पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।