नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन कर रहे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जेल जाने पर अड़े हुए हैं। उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इंकार कर दिया है। वह पीआर बांड पर साइन नहीं कर रहे हैं। उनकी ओर से न्यायिक हिरासत की मांग की गई है। इससे पहले पटना पुलिस ने सोमवार की सुबह उन्हें गांधी मैदान से गिरफ्तार किया था।
प्रशांत किशोर बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में दो जनवरी की शाम से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। उनके समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें थप्पड़ मारा और जबरन उठा कर एंबुलेंस में बैठा दिया। पटना पुलिस ने उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया और वहां से उन्हें 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई। हालांकि, वह सशर्त जमानत लेने और पीआर बांड पर साइन करने को तैयार नहीं हैं। वह जेल जाने पर अड़ गए हैं। प्रशांत किशोर को मेडिकल टेस्ट के बाद सिविल कोर्ट में पेश किया गया था।
पटना पुलिस जब प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश करने ले गई थी तो काफी संख्या में कार्यकर्ता सिविल कोर्ट पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को पुलिस दूसरे गेट से कोर्ट के अंदर ले गई। इससे पहले प्रशांत किशोर को पुलिस ने पटना गांधी मैदान से सुबह 4 बजे जबरन उठा लिया था। सुबह में जब पुलिस बल भारी संख्या में वहां पहुंची तो प्रशांत किशोर कंबल ओढ़कर सोए हुए थे। अचानक पुलिस की गतिविधि तेज हुआ तो उनके समर्थक भी अलर्ट हो गए। प्रशांत किशोर भी समझ चुके थे कि अब कुछ कार्रवाई होने वाली है। प्रशांत किशोर को पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया। जब प्रशांत किशोर को पुलिस उठाने का प्रयास करने लगी तो वो अड़े रहे। प्रशांत वहां से जाने को तैयार नहीं थे। उनके समर्थकों ने भी जोर से पीके को पकड़ लिया। पुलिस के साथ जद्दोजहद शुरू हुई। इस बीच वीडियो में दिखा कि एक पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर पर थप्पड़ भी जड़ दिया।
तमाम प्रयास के बाद प्रशांत किशोर को पीछे से जोर लगाकर पुलिस ने उठा लिया। प्रशांत किशोर को लेकर पुलिस जाने लगी। समर्थक नारेबाजी करते रहे। धक्का बिना दिए पीके को लेकर जाने का आग्रह हो रहा था। कुछ लोग विरोध में पुलिस के आमने-सामने हो रहे थे। पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया और प्रशांत किशोर को एंबुलेंस में बैठाकर पटना एम्स पहुंची। प्रशांत किशोर को एम्स में पुलिस एडमिट नहीं करा सकी। जब पटना पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर एम्स से बाहर निकली तो पीके के समर्थकों ने भारी बवाल किया। पीके के समर्थक और बीपीएससी अभ्यर्थी एंबुलेंस के आगे लेट गए। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हटाने की कोशिश की। समर्थक और अभ्यर्थी पीके को लेकर जाने से पुलिस को रोक रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने एम्स के बाहर पीके के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया।
इस दौरान एम्स के बाहर भारी बवाल मचा। पुलिस पीके को फतुहा ले गई और वहीं उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। पुलिस फतुहा से सीधे पीके को पटना के बांकीपुर सिविल कोर्ट लेकर आई। जन सुराज पार्टी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि एम्स प्रशासन ने पीके का मेडिकल चेकअप कराने से इनकार कर दिया था इसलिए पुलिस उन्हें एंबुलेंस में लेकर सुबह से घुमाती रही।