नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ के पॉश कॉलोनी ताज इंक्लेब में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक एनआरआई के घर धावा बोलकर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. चोर घर के मुख्य दरवाजा को तोड़कर प्रवेश कर गये और घर के कोने कोने को खंगाल कर घर में रखे सोने–चांदी के जेवरात सहित अन्य किमती सामान को चुरा कर फरार हो गये. यह वारदात एक आईपीएस एवं डीएसपी के घर के बगल में हुई. घटना की जानकारी गृह स्वामी के द्वारा थाना को दिया गया। डीएसपी फुलवारीशरीफ ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जमा कर चाेरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा देखा जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनआईआर अरशद हुसैन कुवैत में वरीय प्रबंधक के पद पर तैनात है. उनका फुलवारीशरीफ ताज इंक्लेब में आईपीएस आमिर जावेद एवं डीएसपी कैशर आलम के बगल में मकान हैं. जहां उनकी पत्नी ऊपरी तल्ले एवं साली परिवार के साथ नीचे वाले तल्ले पर रहती है. दो दिन पूर्व सभी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला लगा गये थे. सोमवार को पड़ोसी ने देखा कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तब उन्होंने इस बात की जानकारी अरशद के साढु को दिया।
सूचना मिलने पर वह जब पहुंचे तो देखा कि चोरों ने कमरे में रखा अलमारी सहित दिवान को तोड़ उसमें रखा करीब बीस लाख रूपया मूल्य का सोने का जेवरात, पांच आईपैड, लैपटॉप सहित अन्य किमती समान लेकर चले गये। चोरों ने हर एक कमरे की तालाशी लिया और एनआरआई एवं उनकी साली के कमरे में रखा जेवरात एवं अन्य किमती सामान चुरा लिया।