नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी महत्वाकांक्षी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 16 जनवरी से करेंगे। यह यात्रा 29 जनवरी को मधेपुरा में समाप्त होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री नौ जिलों का दौरा करेंगे और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वे 16 जनवरी को खगड़िया, 18 जनवरी को बेगूसराय, 20 जनवरी को सुपौल, 21 को किशनगंज, 22 को अररिया, 23 जनवरी को सहरसा, 27 जनवरी को पूर्णिया, 28 जनवरी को कटिहार, 29 जनवरी को मधेपुरा जायेंगे. तीसरे चरण की यात्रा के दौरान नीतीश कुमार का रात्रि विश्राम मधेपुरा में रखा गया है। जहां वह छह रातें गुजारेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह यात्रा राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए है। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का उद्देश्य राज्य में विकास योजनाओं के प्रभाव और जनता तक उनकी पहुंच का आकलन करना है। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करते हैं और जनता की समस्याओं को सुनते हैं।
यह प्रगति यात्रा न केवल सरकारी कार्यों का आकलन करेगी, बल्कि राज्य सरकार की विकास प्राथमिकताओं को भी रेखांकित करेगी। इसके माध्यम से सरकार के “विकास के साथ विश्वास” के एजेंडे को मजबूती मिलेगी।