नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कैमूर। कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव में माले नेता की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई। मृतक 50 वर्षीय उदय उर्फ आजाद राम प्रखंड कमेटी के सदस्य थे। उदय राम सोमवार की देर रात घर से बाहर शौच करने गए थे। इस दौरान अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही एसपी हरिमोहन शुक्ला व डीएसपी शिवशंकर कुमार पुलिस बल के साथ इटाढी गांव में पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कड़ा निर्देश जारी किया।
इधर हत्या के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिले में मार्च निकालने का आह्वान किया है।