नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रघुनाथपुर/सीवान। बुधवार को थाना क्षेत्र के गभिरार गांव में सांप से खेलने और उसके साथ शरारत करने के दौरान एक व्यक्ति को डस लिया जिसका सदर अस्पताल में इलाज के दौरान आज मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम कृपाल साह है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूंजा भूनने के लिए गोनसार के पास रखे गए लकड़ी में अजगर सांप का बच्चा छुपा हुआ था। तभी गभिरार निवासी कृपाल साह अजगर के बच्चे को हाथ में लेकर उछालने एवं उसके साथ खेलने लगा। वहां पर खड़े लोगों एवं परिवार जनों द्वारा बार-बार मना करने की बात को वह अनसुना कर रहा था। इधर अपने को परेशान पाकर अजगर के बच्चे ने कृपाल साह के हाथ पर अचानक डस लिया।
आनन फानन में परिवारजनों द्वारा पहले रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद डाक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो दिनों तक चले इलाज के बाद आज दोपहर कृपाल साह की मौत हो गई।