नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
मखदुमपुर। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखण्ड के जमुने नदी तट पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना और हवन का आयोजन किया। पूजा के माध्यम से पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई की भ्रष्टाचार से लड़ रहे प्रशांत किशोर को शक्ति और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।
पार्षद नीरज कुमार ने कहा वर्तमान समय में प्रशांत कुमार बिहार के एक नई किरण के रूप में उभर रहे हैं। कार्यक्रम मे सक्रिय सदस्य अरुण कुमार, पंचम कुमार, रवि बंसल, चिंटू, चंदन, विक्की, रितेश, राहुल, संजीव, फ़न्नु,विक्रांत, मीरा कुमारी सहित अन्य को पुजारी बाबा गोवर्धन दास ने विधि–विधान से पूजा अर्चना कराई।