नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मेसकौर। प्रखंड के बारत पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांँव में तीन दिनों में हृदयाघात से तीन व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर में 11 दिनों के अंदर हृदयाघात से कुल चार व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिसमें दो महिला एवं दो पुरूष शामिल है। हृदयाघात के बढ़ते प्रकोप से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।
बता दें कि 11 दिनों पूर्व स्व राजेश्वर सिंह के पुत्र अरबिन्द सिंह एवं बीते सोमवार को प्रकाश सिंह की पत्नि अनिता देवी, मंगलवार को कारू यादव की पत्नि शान्ति देवी तथा बुधवार को मुनेश्वर यादव की मौत हृदयाघात से हो गई। इस तरह से लगातार हो रहे घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। इस संदर्भ में गाँव के बाबूलाल सिंह, राजु कुमार, अनूप कुमार राहुल, पुरूषोत्तम कुमार, श्रवण सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि गाँव अथवा पंचायत स्तरीय मेडिकल शिविर का आयोजन होना चाहिए जिससे आमलोगों की स्वास्थ्य की जांच हो सके।